Apple launched ipad air and ipad mini

Apple I pad

News in Hindi:  एपल के बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित आइपैड एयर और रेटिना डिस्प्ले के साथ आइपैड मिनी आखिरकार भारत में लॉंच हो गए हैं और एपल के आधिकारिक वितरण साझेदार इंग्राम माइक्त्रो ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा है कि आगामी 7 दिसंबर से दोनों ही डिवाइस भारतीय फोन मार्केट में उपलब्ध होंगे।

इंग्राम माइक्रो द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और वाइ-फाइ की सुविधा के साथ आइपैड एयर 35,900 रुपए में और रेटिना डिस्प्ले वाली आइपैड मिनी 28,990 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि अभी इन दोनों डिवाइसों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं प्रदान की गई है लेकिन अफवाहों की मानें तो 32 जीबी, 64जीबी, और 128 जीबी के साथ उपलब्ध होने वाले आइपैड एयर (वाइ-फाइ) की कीमत क्रमश-42,900, 49,900 और 56,900 तक हो सकती है। जबकि सेल्यूलर कनेक्टिविटी वाले 16 जीबी आइपैड एयर की कीमत 44,900 रुपए और 32 जीबी, 64जीबी और 128 जीबी वाले मॉडल की कीमत क्त्रमश 51,900, 58,900 और 65,000 रुपए तक जा सकती है।

उसी तरह रेटिना डिस्प्ले और वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के साथ 32 जीबी,64जीबी और 128 जीबी वाले आइपैड मिनी (रेटिना डिस्प्ले) 35,900, 42,900 और 49,900 रुपए के साथ लॉंच हो सकती है।

इन सब जानकारियों के साथ हम आपको ये भी बता देते हैं कि एपल अपने रेटिना डिस्प्ले के बगैर 16 जीबी वाले आइपैड मिनी (वाइ-फाइ कनेक्टिविटी) की बिक्त्री 21,900 रुपए में जारी रखेगा जबकि सेल्यूलर मॉडल की कीमत 30,000 तक जा सकती है।

Source- Technology News in Hindi

Related- रेटिना डिसप्ले के साथ एप्पल आईपैड मिनी