Rain in Delhi, Grip of severe cold

Delhi News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह हल्की बारिश होने की वजह से पारे में गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह करीब 7 बजे मौसम ने अचानक करवट ली और हल्की फुहारों के साथ शुरू हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

मालूम हो कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में तापमान गिर गया है। इससे पहले मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि मौसम में अधिक कोहरा और नमी की मौजूदगी से हल्की बारिश के आसार बने हैं। बारिश होने से वातावरण में छाया कोहरा छंटेगा। इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी होगी।

Source-  Hindi News

Related- 

पढ़ें : धरती के स्वर्ग में बर्फ का कहर

पढ़ें : कड़ाके की ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत

Four quakes shake Delhi

Earthquake in Delhi

Hindi News: नई दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव तथा फरीदाबाद में सोमवार देर रात तीन घंटे के भीतर चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोगों के बीच दशहत फैल गई और लोग घरों से निकल कर खुले में आ गए। भूकंप से किसी नुकसान की खबर नहीं है।

पहली बार झटके देर रात करीब। 12 बजकर 41 मिनट पर महसूस किए गए। रियेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली था।

दूसरी बार रात्रि करीब 1 बजकर 40 मिनट पर 3.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद दिल्ली एवं एनसीआर में लोग अचानक नींद से जाग गए और घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। कई लोगों ने ट्विट कर बताया कि अचानक कमरों में रखी मेज-कुर्सियां व अन्य सामान हिलने लगा। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली-गुड़गांव सीमा पर था।

भूकंप झटके तीसरी बार 1 बजकर 55 मिनट और चौथी बार 3 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रियेक्टर स्केल पर क्रमश: 2.5 और 2.8 थी। रियेक्टर स्केल पर इनकी कम तीव्रता होने के बावजूद भी भूकंप का केंद्र दिल्ली होने की वजह से तेज झटके महसूस किए गए।

Source- News in Hindi

Related-   आधी रात को आया भूकंप, हिल गए दिल्ली और जम्मू-कश्मीर