Bollywood stars unhappy for sc decision on homo sexual relationships

News in Hindi:  मुंबई। समलैंगिकता को असंवैधानिक ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बॉलीवुड नाखुश है। कुछ फिल्मी हस्तियों ने सामने आकर फैसले की आलोचना की, तो कुछ ने अपनी नाराजगी ट्वीट के जरिये जाहिर की। हॉलीवुड अभिनेत्री मिया फैरो ने कई ट्वीट कर फैसले को गलत ठहराया है। सभी अभिनेता-अभिनेत्रियों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने मानवाधिकारों और आजादी का हनन किया है। ऐसे ही कुछ बयानों और ट्विट के अंश :-

‘समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज हूं। दुख है कि सुप्रीम कोर्ट ने 153 साल पुराने औपनिवेशिक कानून के तहत फैसला दिया। न्यायापालिका और मानवाधिकार के इतिहास का काला दिन है।’ –ओनीर, फिल्म निर्माता

‘हम ऐसे समय में भी बराबरी के अधिकारों की कल्पना नहीं पा रहे हैं, जब मंगल पर अपने यान भेज जा रहे हैं।’ –अनुपम खेर‘फैसले से दुख हुआ है। निर्णय अस्वीकार्य और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। शर्मनाक है।’ –आमिर खान

‘मेरी एक पत्नी है। ऐसे में भारत में हमारा स्वागत नहीं होगा। लिहाजा हमने भारत दौरा रद कर दिया है।’

-मिया फैरो, हॉलीवुड अभिनेत्री

‘धारा-377 न सिर्फ मानवाधिकारों का हनन है, बल्कि अब देश में लोकतंत्र सिर्फ मरीचिका जैसा लग रहा है।’ –करण जौहर

‘हम अपने नागरिकों को उस काम के लिए अपराधी ठहरा रहे हैं, जो उसका जन्म सिद्ध अधिकार है।’ –सिद्धार्थ‘यह भरोसे की हत्या है। धारा-ं377 अनुच्छेद-14, 15 और 21 के तहत मिले मौलिक अधिकारों का हनन है।’ –सेलिना जेटली

‘फैसला शर्मनाक है। धारा-377 न केवल डरावना है, बल्कि इससे लोकतंत्र के पैरोकार अलोकतांत्रिक बन गए हैं।’ –दिया मिर्जा

‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से धक्का लगा है। आजादी के मायनों को लेकर भ्रम पैदा हो रहा है। अधिकार गहरे रहस्य जैसे लग रहे हैं।’ –अनुष्का शर्मा

‘जब हम सोच रहे थे कि हम भविष्य की ओर देख रहे हैं। तभी एक फैसले से लगता है कि हम पाषाणकाल में पहुंच गए हैं।’ -मधुर भंडारकर

Source-  Entertainment News in Hindi