News in Hindi: जागरण संवाददाता, बरेली (नवाबगंज)। कदम-कदम पर रिश्तों को ताक पर रखने वाली एक बहू ने पहले रिश्तों को कलंकित किया। इसके बाद जब ससुर रोड़ा बनने लगा तो उसे प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मामले से पर्दा परिवार वालों को शक होने पर उस समय उठा, जब पुलिस ने महिला को प्रेमी के साथ हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की। बहेड़ी के ग्राम फरीदपुर निवासी गीता का विवाह साढ़े चार साल पहले थाना नवाबगंज के ग्राम लावाखेड़ा गौटिया निवासी परमानंद के पुत्र मनोज कुमार के साथ हुआ था। शादी के एक साल बाद गीतादेवी ने एक पुत्र को जन्म दिया। माली हालत ठीक न होने के कारण गीता का पति मनोज जिला रूद्रपुर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करने चला गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में गीता ने बताया कि पति की अनुपस्थिति में उसके अपने ससुर परमानंद से अवैध संबंध हो गए। जब मनोज को इसकी जानकारी हुई तो वह पत्नी को साथ रुद्रपुर ले गया लेकिन कुछ समय बाद ही गीता के अवैध संबंध उसी के मकान मे रहने वाले थाना मीरगंज के ग्राम गौनेरा निवासी रामचंद्र मौर्य व रूद्रपुर के मुहल्ला आदर्श कॉलोनी निवासी शेखर व मनोज भटनागर के साथ हो गए। जब पति मनोज को इसकी जानकारी हुई तो वह गीता को लेकर वापस अपने गांव आ गया। यहां कुछ दिन रुकने के बाद मनोज अपने भाई चैतन्य प्रकाश के साथ मजदूरी करने दिल्ली चला गया। गीता अपने पुत्र को अपनी सास के पास छोड़कर ससुर को बाइक से लेकर दोबारा रूद्रपुर चली गई।
Source- Hindi News
Related-
पढ़ें: बरेली में किशोरी को अगवाकर सामूहिक दुष्कर्म