News in Hindi: मुंबई। सलमान खान किसी न किसी मौके पर अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड कट्रीना कैफ को याद कर ही लेतें हैं। एक और मौका जल्द ही आने वाला है जब सलमान को अपने भूले प्यार की याद तो जरूर आएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं 27 दिसंबर की। सलमान खान का जन्मदिन। खान परिवार इस खास दिन को उनके पनवेल वाले फार्म हाउस में मनाने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इतने दिनों से बिछड़े सल्लू और कैट इस दिन मिल सकते हैं। चर्चा है कि कैट सल्लू को बर्थडे विश के नाम पर हग कर सकती हैं।
फिलहाल कैट लंदन में अपनी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन चर्चा है कि वे इस दिन सलमान के बुलाने पर पनवेल आ सकती हैं और उन्हें गले लगाकर जन्मदिन की बधाईयां दे सकती हैं। हालांकि अब तक किसी बात की पुष्टि नहीं हुई है।
सलमान खान के पिता सलीम खान ने बताया कि वे लोग किसी को खास तौर पर इस दिन के लिए नहीं बुला रहे हैं। जो लोग सल्लू को फोन करके उस दिन विश करेंगे उन्हें फार्महाउस आने का न्यौता दिया जाएगा। खान परिवार 25 दिसंबर को रवाना हो रहे हैं। इस पार्टी में वैसे बॉलीवुड की कुछ बड़ी हस्तियों को बुलाया गया है।
Source- Bollywood News in Hindi
Related- सलमान ने ड्रीम गर्ल से की कैट की तुलना