News in Hindi: नई दिल्ली। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आमिर खान और कट्रीना कैफ की फिल्म धूम-3 आज रिलीज हो ही गई। जबरदस्त एडवांस बुकिंग के बीच फिल्म के मॉर्निग शोज हाउसफुल रहने की खबर है। माना जा रहा है कि धूम-3 सिर्फ तीन दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की ज्यादातर सिनेमाघरों में धूम-3 के मॉर्निग शो हाउसफुल हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि धूम-3 के मॉर्निग शो में दर्शकों की उपस्थिति 90 से लेकर 100 फीसद तक है।
बताया जा रहा है कि धूम-3 भारत में लगभग 5000 और भारत के बाहर तकरीबन 700 सीटों पर रिलीज हो रही है। पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों के बाद बैन होने वाली यह पहली फिल्म है। धूम-3 वहां 56 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है। पाकिस्तान में पहली बार कोई भारतीय फिल्म एक साथ इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है।
जिस तरह से धूम-3 को जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली है, उससे माना जा रहा है कि यह बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्म साबित होगी। वैसे भी अब 100 करोड़ का कलेक्शन करना बॉलीवुड की फिल्मों के लिए कोई बड़ी बात नहीं रह गई है, बल्कि अब मुकाबला इस बात के लिए होने लगा है कि 100 करोड़ क्लब में फिल्म कितनी जल्दी एंट्री करती है। रविवार तक धूम-3 के इस क्लब में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Source- Bollywood News in Hindi
Related-
धूम-3 के रिलीज से पहले ही थिएटर होने लगे थे हाउसफुल
आमिर ने करण के शो में खोला ऐसा राज, जिसे जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान
सचिन तेंदुलकर के लिए धूम-3 की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे आमिर